• 21/06/2024

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी, इधर से उधर किए गए कई अधिकारी, देखिए पूरी लिस्ट 

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी, इधर से उधर किए गए कई अधिकारी, देखिए पूरी लिस्ट 

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव (IAS transfer in Chhattisgarh) किए हैं। रजत बंसल, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी (बैच 2012), जो वर्तमान में वाणिज्यिक कर (जीएसटी) आयुक्त और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अतिरिक्त प्रभार संचालक के पद पर कार्यरत हैं, को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मनरेगा के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसके अलावा, कुलदीप शर्मा, IAS (बैच 2014), जो वर्तमान में प्रबंध संचालक, पाठ्य पुस्तक निगम और खाद्य एवं औषधी प्रशासन के नियंत्रक के अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, को सहकारी संस्थाओं के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

नम्रता जैन, IAS (बैच 2019), जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रायपुर की मिशन संचालक हैं, को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सुकमा के पद पर नियुक्त किया गया है।