- 17/10/2024
ED Breaking: IAS रानू साहू फिर गिरफ्तार, DMF घोटाले में 7 दिन की ED रिमांड पर, कोर्ट में ही रो पड़ी
कोल घोटाले में जेल में बंद निलंबित IAS अफसर अफसर रानू साहू की मुश्किलें और बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रानू साहू को एक बार फिर से गिरफ्तार किया है। रानू साहू की गिरफ्तारी डीएमएफ घोटाले केस में की गई है। रानू साहू को कोर्ट में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने उन्हें 22 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया है।
कोर्ट ने रानू साहू से पूछताछ के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का वक्त तय किया है। हालांकि कोर्ट ने उन्हें थोड़ी राहत देते हुए परिजनों को एक दिन छोड़कर उनसे मिलने की अनुमति भी दी है। इस दौरान कोर्ट में ही रानू साहू की आंखों से आंसू छलक पड़े।
उन्होंने कहा कि उन्हें प्रताड़ित करने के लिए ही ऐसा किया जा रहा है। कोल मामले में मुझे सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल चुकी है। उसके बाद भी मुझ पर एक के बाद एक केस लगाए जा रहे हैं। एक साथ सारा केस लगा दीजिए। मुझे जेल में रहते हुए 16 महीने हो चुके हैं। एक-दो साल और रह सकती हूं।
रानू साहू ने आरोप लगाया कि मेरा हेल्थ चेकअप नहीं किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही है। मुझे सोनोग्राफी के साथ ही अन्य चेकअप भी करवाना है लेकिन नहीं हो रहा है।