- 13/10/2022
IAS समीर बिश्नोई की पत्नी ने CM भूपेश से लगाई गुहार, ED पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप


छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. ED की छापेमारी के बाद पहली बड़ी कार्रवाई हुई है. ED द्वारा IAS अधिकारी समीर विश्नोई की गिरफ्तारी को लेकर विश्नोई की पत्नी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से गुहार लगाई है. उन्होंने ED द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम से लौटे ही थे कि IAS समीर की पत्नी परिजनों के साथ रायपुर पुलिस लाइन के हेलीपैड पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने ED पर कई गंभीर आरोप लगाए और सीएम भूपेश बघेल ने सुरक्षा की मांग की.
विश्नोई की पत्नी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर ED के जबरदस्ती परेशान करने की शिकायत की है. वहीं मुख्यमंत्री ने बीजेपी और पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम बोलते हैं अगर कोई आदमी गलत किया है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन जो ईमानदार लोग हैं, आप क्यों परेशान कर रहे हैं.