• 11/04/2023

TI की हुई शाही विदाई.. और जब ज्वाइन करने पहुंचे तो IG ने थमा दिया सस्पेंशन ऑर्डर, ये है मामला

TI की हुई शाही विदाई.. और जब ज्वाइन करने पहुंचे तो IG ने थमा दिया सस्पेंशन ऑर्डर, ये है मामला

Follow us on Google News

आंखों पर काला चश्मा.. खाखी वर्दी..कंधे पर तीन सितारे और लग्जरी गाड़ी का सनरुफ खोलकर लोगों को अभिवादन.. यह किसी फिल्म की शूटिंग नहीं बल्कि रियल लाइफ में एक पुलिस इंस्पेक्टर की विदाई का नजारा है। टशन के साथ इंस्पेक्टर साहब की विदाई तो हो गई लेकिन  ज्वाइनिंग से पहले ही उनके हाथ में सस्पेंशन ऑर्डर मिल गया। हम बात कर रहे हैं इंस्पेक्टर सुरेन्द्र स्वर्णकार की। सुरेन्द्र स्वर्णकार का डोंगरगढ़ से बिलासपुर ट्रांसफर हुआ था। उनकी फिल्मी स्टाइल वाली विदाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

डोंगरगढ़ से विदाई के बाद बिलासपुर पुलिस लाइन में आमद देने के बाद सोमवार को सुरेन्द्र स्वर्णकार ने IG बद्रीनारायण मीणा और SP संतोष सिंह से मुलाकात की थी। ज्वाइनिंग के साथ ही उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। वायरल वीडियो को देखने के बाद अधिकारियों ने इसे अनुशासन हीनता माना था। जिसकी वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।

सुरेन्द्र सरकार पहली बार इस तरह से सुर्खियों में नहीं आए थे। इससे पहले भी वे बिलासपुर में रह चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान तारबहार थाना की कमान संभाल रहे सुरेन्द्र स्वर्णकार ने पेट्रोल पंप में काम करने वाले एक कर्मचारी की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। जिसके बाद उन्हें लाइन अटैच किया गया था। इसी दौरान एक सीनियर एडवोकेट से बदसलूकी के बाद उनका बीजापुर ट्रांसफर तो कर दिया गया लेकिन तत्काल उस पर रोक भी लग गई। हालांकि बाद में उनका तबादला राजनांदगांव जिला में हो गया था। अब वापस उनका बिलासपुर तबादला हो गया है।

गाड़ी के नंबर की भी हो रही चर्चा

टीआई की विदाई के साथ ही उनकी गाड़ी का नंबर भी सोशल मीडिया में चर्चा का वजह बना। शायद कोई आम आदमी अपनी गाड़ी का ऐसा नंबर लिखवाता तो न जाने उस पर क्या और कैसी कार्रवाई हो जाती।

Also Read: CG राज्य लॉजिस्टिक्स नीति लागू, बीमार एवं बंद उद्योगों के लिए साबित होगी संजीवनी, इन सेक्टर्स में भी होगी फायदेमंद