- 07/03/2023
IMD ALERT: आंधी-तूफान के साथ इन राज्यों में होगी ओलावृष्टि, यहां होगी बारिश, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
फरवरी माह से पड़ रही भीषण गर्मी के बीच पिछले दो दिनों से उत्तर भारत सहित देश के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। हल्के बादल की वजह से तापमान में गिरावट आई है। होली के मौके पर मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और पश्चिम मध्य प्रदेश में बुधवार को आंधी और तूफान आने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने इन इलाकों में ओला पड़ने की भी संभावना जताई है।
Also Read: OPS पर बड़ा अपडेट: मोदी सरकार ने लागू की Old Pension Scheme! ऐसे मिलेगा फायदा
मौसम विभाग (IMD) ने इसके पीछे पश्चिमी विक्षोभ को बताया है जो कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके आसपासे के इलाकों में मौजूद है। जिसकी वजह से राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश के साथ ओले पड़ सकते हैं। वहीं महाराष्ट्र में होली के दूसरे दिन भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजस्थान और गुजरात में 7 मार्च यानी मंगलवार को भी बारिश की संभावना जताई है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी होली पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
दिल्ली एनसीआर में होली पर मौसम साफ रहेगा। अरुणाचल प्रदेश सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भी गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। बीते 24 घंटे में पश्चिम राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई।