- 04/03/2025
IT Raid: चेंबर अध्यक्ष और बिल्डर के ठिकानों पर आयकर का छापा


छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग (Income Tax) ने बड़ी छापामार कार्रवाई की है। आयकर की टीम आज बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और बिल्डर श्याम सोमानी के घर पर दबिश दी। इस दौरान बड़ी संख्या पुलिस बल भी मौजूद रहा।
राजधानी रायपुर से आयकर विभाग के अफसरों की टीम जदलपुर स्थित उनके निवास और दफ्तर पहुंची। सुबह से ही अफसरों की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी की शिकायत के बाद की गई है।
आपको बता दें श्याम सोमानी की बस्तर में बीएमएस कंस्ट्रक्शन कंपनी है। वे वनोपज के बड़े व्यापारी हैं और बस्तर मंडी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।