• 26/08/2025

ट्रंप ने चार बार लगाया फोन, टैरिफ फैसले से नाराज PM मोदी ने नहीं की बात, जर्मनी के अखबार का बड़ा दावा

ट्रंप ने चार बार लगाया फोन, टैरिफ फैसले से नाराज PM मोदी ने नहीं की बात, जर्मनी के अखबार का बड़ा दावा

भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में इन दिनों तनाव चरम पर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान के बाद दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गई है। जर्मनी के प्रतिष्ठित अखबार Frankfurter Allgemeine Zeitung (FAZ) की रिपोर्ट के अनुसार, इस टैरिफ विवाद के बीच ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार बार फोन किया, लेकिन पीएम मोदी ने उनसे बात करने से इनकार कर दिया।

चार बार कॉल, लेकिन कोई संवाद नहीं

FAZ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ट्रंप ने हाल के हफ्तों में चार बार पीएम मोदी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी अमेरिका द्वारा भारत को “डेड इकोनॉमी” कहे जाने और रूस से तेल खरीदने पर जुर्माना लगाने से बेहद नाराज हैं।

ट्रंप की विवादास्पद टिप्पणी बनी नाराजगी की वजह

31 जुलाई को ट्रंप ने कहा था, *”मुझे इसकी परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ क्या करता है। वे दोनों मिलकर अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को नीचे गिरा सकते हैं।”* इस बयान को भारत ने अपमानजनक माना है। साथ ही ट्रंप ने भारत के टैरिफ को दुनिया में सबसे ऊंचा बताया, जिससे भारत की व्यापारिक नीति पर सवाल उठे।

कृषि बाजार खोलने के दबाव का विरोध

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ट्रंप भारत के कृषि बाजार को अमेरिकी कंपनियों के लिए खोलने का दबाव बना रहे हैं, जिसका पीएम मोदी ने स्पष्ट विरोध किया है। भारत इस समय बेहद सतर्कता से कदम उठा रहा है और घरेलू हितों को प्राथमिकता दे रहा है।

नया टैरिफ सिस्टम 27 अगस्त से लागू

अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का नोटिस जारी कर दिया है, जो 27 अगस्त की रात 12:01 बजे से प्रभावी होगा। यह दर ब्राजील के अलावा किसी भी देश के लिए सबसे अधिक है, जिससे भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर गंभीर असर पड़ सकता है।