• 17/01/2025

IT Raid: रायपुर में आईटी का छापा, कंस्ट्रक्शन कंपनी और कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

IT Raid: रायपुर में आईटी का छापा, कंस्ट्रक्शन कंपनी और कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही कार्रवाई

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयकर विभाग (IT) ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर की यह कार्रवाई कंस्ट्रक्शन कंपनी, रेलवे ठेकेदारों और कारोबारियों के ठिकानों पर चल रही है।

आईटी की टीम शुक्रवार सुबहह RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर पहुंची। इसके साथ ही उनके भाई और रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के ठिकानों पर भी दबिश दी।

जानकारी के मुताबिक आईटी के अफसर दोनों कारोबारियों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रहे हैं। इसके साथ ही रायपुर के अलावा अन्य जिलों में भी आईटी के छापे की खबर है।