- 12/07/2024
जगदलपुर दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश, 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, नाम जानकर चौंक जाएंगे
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही मां-बेटे के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाला हत्यारा और कोई नहीं बल्कि मृतक महिला का छोटा बेटा ही था। आरोपी नितेश गुप्ता उर्फ गोलू ने ही अपनी मां और बड़े भाई की धारदार हथियार से हत्या की थी। आरोपी ने पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया है।
इसलिए मां और भाई को निर्ममता से मारा
पुलिस ने बताया कि आरोपी नितेश ने अपनी मां और बड़े भाई की रोटी बनाने वाले तवे से बेरहमी से पिटाई की। जब दोनों बेहोश हो गए तो उसने उन दोनों का नाड़े से गला घोंट दिया।
पुलिस के मुताबिक दोनों भाईयों के बीच पिछले 6 महीने से पैसे का विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से नितेश ने मां और भाई की जघन्य हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उसने बेहद शातिराना तरीके से इस पूरी वारदात को अंजाम दिया जिससे कि यह लगे कि इस दोहरे हत्याकांड को बाहरी व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: देश के 8 हाईकोर्ट को मिलेंगे नए चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र को दिया प्रस्ताव, देखें लिस्ट
ये है पूरा मामला
आपको बता दें बुधवार को जगदलपुर के अनुपमा चौक के पास रहने वाले गुप्ता परिवार की सदस्य 50 वर्षीय गायत्री गुप्ता, उनके बड़े पुत्र 32 वर्षीय नीलेश गुप्ता का रक्त रंजित शव घर पर मिला था। वहीं दूसरे कमरे में उनके छोटे पुत्र 30 वर्षीय नितेश गुप्ता उर्फ गोलू मामूली रुप से जख्मी मिला था। उसे इलाज के लिए मेकाज में भर्ती कराया गया था।
अगले दिन गुरुवार को पड़ोसी जब उनके घर पहुंचे तो दरवाजा खुला मिला। अंदर जाकर उन्होंने देखा तो कमरे में चारों तरफ खून बिखरा था और मां-बेटे का शव पड़ा था। वहीं दूसरे कमरे में छोटे बेटे नितेश गुप्ता उर्फ गोलू का हाथ बंधा हुआ था।