- 27/08/2024
जय शाह ICC के चुने गए निर्विरोध अध्यक्ष, इस दिन से संभालेंगे कामकाज; जानें उन से पहले किस-किस भारतीय ने संभाली है कमान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले अध्यक्ष चुने गए हैं। उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ है। आईसीसी के मुताबिक जय शाह इकलौते उम्मीदवार थे जिन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया था।
आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रैग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है। उन्होंने तीसरे कार्यकाल की दौड़ से खुद को अलग कर लिया था। जिसके बाद से ही जय शाह को लेकर अटकलें तेज हो गई थी।
जय शाह अक्टूबर 2019 से बीसीसीआई का कामकाज संभाल रहे हैं। अब वे 1 दिसंबर 2024 से आईसीसी के नए चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे। जय शाह से पहले भारत से जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी का नेतृत्व कर चुके हैं।