• 03/11/2024

झारखंड में लागू होगा UCC, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, 500 रुपये में सिलेंडर, अमित शाह ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र

झारखंड में लागू होगा UCC, महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये, 500 रुपये में सिलेंडर, अमित शाह ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र

Follow us on Google News

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है। बीजेपी का संकल्प पत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वह करती है। बीजेपी ने झारखंड में महिलाओं के लिए गोगो दीदी योजना शुरू करने का वादा किया है। युवाओं को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है।

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिया जाएगा। इसके साथ ही दीपावली और रक्षाबंधन पर एक-एक गैस सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। साथ ही 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

बीजेपी ने संकल्प पत्र में युवाओं के लिए घोषणा करते हुए 5 लाख रोजगार के अवसरों को सृजन किया जाएगा। साथ ही 3 साल सरकारी पदों पर निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भर्ती करने का वादा किया है। बेरोजगार युवाओं को 2 हजार रुपये हर महीना बेरोजगारी भत्ता देने, गरीबों को पक्का मकान दिया जाएगा। बेटियों को मुफ्त शिक्षा, बिरसा मुंडा का स्मारक और UCC लागू करने का वादा किया है।

रोटी, बेटी और माटी का संरक्षण करेंगे

इस दौरान शाह ने झारखंड में डेमोग्राफी बदलने का मुद्दा उठाते हुए सीएम हेमंत सोरेन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “घुसपैठियों को आप  (हेमंत सोरेन) ने पनाह दी है। घुसपैठियों में आपको अपना वोट बैंक दिखाई देता है। इस राज्य में घुसपैठियों की वजह से ​आदिवासियों की संख्या घट रही है, डेमोग्राफी बदल रही है और हेमंत सोरेन की सरकार अपनी धुन में मस्त है। मैं आपसे वादा करता हूं कि भाजपा सरकार आएगी, तो घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालेगी। असम में भाजपा सरकार आई और आज असम में घुसपैठ बंद हो गई है। हम रोटी, बेटी और माटी तीनों का संरक्षण करेंगे।”

अंकिता को अभी तक नहीं मिला न्याय

शाह ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर सोरने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हेमंत सोरेन सरकार के दौरान झारखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 29 प्रतिशत और बलात्कार के मामलों में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हेमंत सोरेन सरकार महिलाओं की सुरक्षा में विफल रही है। अंकिता हत्याकांड में अभी तक न्याय नहीं मिला।”

आपको बता दें 23 अगस्त 2022 को अंकिता सिंह की उसके प्रेमी शाहरुख हुसैन ने हत्या कर दी थी। शाहरुख ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई थी।