- 14/06/2024
बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली बंपर भर्ती…पढ़िए पूरी खबर
छत्तीसगढ़ वासियों के लिए अच्छी खबर है। दुर्ग और राजनांदगांव जिले के जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में 500 से अधिक विभिन्न रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक दुर्ग के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया गया है। इस प्लेसमेंट कैंप में रिक्त पदों पर नियोजक भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है।
इन पदों पर निकली भर्ती
- नियोजक ग्लोबल बायो साइंस बोरसी दुर्ग ने सर्विस इंजीनियर के लिए 3 पोस्ट, एकाउंटेंट के लिए 1 पद
- ग्रामीण फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने सेल्स एग्जीक्यूटिव के लिए 60 पद
क्या करना होगा?
इच्छुक आवेदकों को अपने सभी शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचान पत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस/राशन कार्ड) और रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक लेकर यहां उपस्थित होना है।
राजनांदगांव में 18-19 जून को प्लेसमेंट
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 18 और 19 जून 2024 को प्लेसमेंट कैंप लगाया जाएगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैम्प में सेफ इंटेलीजेंट सिक्योरिटी सर्विसेस भिलाई जिला दुर्ग ने 500 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है।
सिक्योरिटी गार्ड के 350, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50, लेबर के 100 एवं शिक्षक के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता से संबंधित सभी दस्तावेजों के साथ निर्धारित तारीख और समय पर राजनांदगांव के रोजगार कार्यालय पहुंच सकते हैं।