• 18/12/2024

जोगी कांंग्रेस का कांंग्रेस में होगा विलय! रेणु जोगी ने पीसीसी चीफ को लिखा पत्र

जोगी कांंग्रेस का कांंग्रेस में होगा विलय! रेणु जोगी ने पीसीसी चीफ को लिखा पत्र

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में आज बुधवार को सियासी सरगरमियां काफी तेज रही। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने कांग्रेस में विलय के लिए आवेदन किया है। जेसीसीजे की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने पीसीसी चीफ से जेसीसीजे का कांंग्रेस में विलय करने का अनुरोध किया है।

रेणु जोगी ने पत्र में लिखा कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंंत्री मुख्यमंंत्री अजीत जोगी द्वारा गठित जनता कांंग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश का एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दल है, जो कि कांंग्रेसी विचारधारा का है। कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि हमारी पार्टी का अखिल भारतीय कांंग्रेस कमेटी में विलय करना चाहते हैं।

मामले में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का बयान सामने आया है। उन्होंंने कहा कि बहुत से पार्टियों के लोग आ रहे हैं। उनके आवेदनों पर चर्चा की जाएगी। इस मसले को लेकर राज्य प्रभारी सचिन पायलट के नेतृत्व में कमेटी बनी है। कमेटी इस महीने के अंत में बैठक करेगी। कमेटी में चर्चा की जाएगी कि किस पर क्यों अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई थी? उनकी गलतियांं क्या थी? ऐसे लोगों को पार्टी में वापस लें या नहींं। चर्चा के बाद सभी पर फैसला लिया जाएगा।

आपको बता दें जेसीसीजे को पिछले साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में एक सीट भी हासिल नहींं हुई थी। इससे पहले साल 2018 में जेसीसीजे ने बीएसपी के साथ मिलकर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ा था। जेसीसीजे ने 5 सीटें और बीएसपी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की थी।