- 17/02/2024
बड़ी खबर: BJP में शामिल होंगे कमलनाथ! प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिए ये संकेत

कांग्रेस के कई कद्दावर नेता एक के बाद एक पार्टी छोड़ रहे हैं। इन सबके बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। चर्चा है कि कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। इन अटकलों के बीच मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ और नकुलनाथ बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनके लिए दरवाजे खुले हैं।
दोनों तरफ के तेवर पड़े नरम
इन सियासी अटकलों के बीच सबसे बड़ी बात यह है कि बीजेपी के कोई भी नेता कमलनाथ और नकुलनाथ के खिलाफ किसी भी तरह की बयानबाजी से बच रहे हैं। वहीं कमलनाथ और नकुलनाथ का भी इन दिनों तेवर बीजेपी के प्रति नरम दिखाई दे रहा है।
इसे भी पढ़ें: मां बम्लेश्वरी मंदिर में बनी शर्मनाक स्थिति, विज्ञापन स्क्रीन पर चलने लगा अश्लील वीडियो, एफआईआर दर्ज
शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान जब वीडी शर्मा से कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को खारिज कर दिया. कांग्रेस में ऐसे लोग हैं जो इससे नाराज हैं। कांग्रेस ने भगवान राम का अपमान किया है और कांग्रेस में ऐसे लोग हैं, जिनको इससे दुख हुआ है। हमें लगता है कि उन्हें मौका मिलना चाहिए। जिन लोगों को लगता है कि वह राजनीति में रहकर काम करना चाहते हैं और आप जिनका नाम ले रहे हैं (कमलनाथ) अगर उन्हें भी दुख है तो उनका भी स्वागत है।”
तो इस महीने शामिल होंगे बीजेपी में
आपको बता दें मध्य प्रदेश में मिली हार के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को पीसीसी चीफ के पद से हटा दिया था। दिल्ली में कांग्रेस के कुछ नेताओं ने हार का ठीकरा कमलनाथ के सिर पर फोड़ दिया था। खबरों के मुताबिक कमलनाथ पार्टी से नाराज चल रहे हैं और मार्च तक वे कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: सोनिया गांधी के पास 88 किलो चांदी, 1 किलो सोना, इटली में मकान, जानें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष के पास कितनी है संपत्ति





