• 02/10/2023

‘मैं चला गया तब बहुत याद आऊंगा’, शिवराज सिंह ने दिया बड़ा संकेत, क्या है मायने?

‘मैं चला गया तब बहुत याद आऊंगा’, शिवराज सिंह ने दिया बड़ा संकेत, क्या है मायने?

Follow us on Google News

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की विदाई क्या बीजेपी हाईकमान ने तय कर दी है? उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद से इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसी अटकलें को तब और बल मिल गया जब रविवार को शिवराज सिंह चौहान ने एक भावुक भाषण दिया।

दरअसल शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के लाड़कुई में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत शिवराज सिंह चौहान तेंदूपत्ता संग्राहकों के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए बेहद भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैंने मध्य प्रदेश में राजनीति की परिभाषा बदली है। मेरे लिए सियासत का मतलब जनता की सेवा है। जनता की मेरे लिए भगवान है। मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। ऐसा भैया नहीं मिलने वाला, मैं चला गया तो तब आपको याद आऊंगा।

शिवराज सिंह चौहान के इस भावुक भाषण के बाद माना जा रहा है कि उन्होंने अपनी विदाई के संकेत दे दिए हैं। ऐसी अटकलों के पीछे सबसे बड़ी वजह यह भी मानी जा रही है कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। लेकिन अभी तक शिवराज सिंह चौहान का नाम उस लिस्ट में नहीं है। जबकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी की पहली लिस्ट में ही शिवराज सिंह चौहान का नाम था।

इसके अलावा पार्टी ने जो दूसरी लिस्ट जारी की थी जिसमें तीन केन्द्रीय मंत्री और एक राष्ट्रीय महासचिव समेत 7 सांसदों का नाम था। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार माने जाने वाले नेताओं के भी नाम शामिल है। हालांकि अभी किसी भी तरह का कयास लगाया जाना जल्दबाजी होगी वजह शिवराज सिंह राजनीति के एक मझे हुआ खिलाड़ी हैं।