- 26/06/2022
कंगना अब ‘इमरजेंसी’ में, निभाएंगी इंदिरा गांधी का किरदार, ये है रिलीज डेट
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने काम से ज्यादा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धाकड़ के बुरी तरह से पिटने के बाद उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। अब वो फिल्म इमरजेंसी (Emergency) में नजर आएंगी। यह फिल्म देश में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित है। रियल स्टोरी पर केन्द्रित इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister of India Indira Gandhi) का किरदार निभाती नजर आएंगी।
कंगना ने इस फिल्म की रिलीज डेट भी आ गई है। यह फिल्म ‘इमरजेंसी’ 25 जून 2023 को रिलीज हो सकती है। इस फिल्म को कंगना रनौत ही निर्देशित करेंगी। फिल्म में अभिनय करने के साथ ही वे इसे प्रोड्यूस भी करेंगी।
इसे भी पढ़ें : अंडरवर्ल्ड और बॉलीवुड के रिश्तों पर सोनाली बेंद्रे का खुलासा, कहा- मुझे कई फिल्मों..
कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ से जुड़ा एक किस्सा बयां किया। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वर्ष 1975 के एक अखबार के पहले पन्ने की तस्वीर साझा की है और लिखा है, ‘ये दुनिया के इतिहास की सबसे ड्रामेटिक घटना थी। आज के दिन घोषित किए गए आपातकाल का क्या कारण था और क्या इसके परिणाम हुए थे?’ कंगना ने लिखा, ‘इसके केंद्र में दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला थीं। इस पर बड़े स्तर पर फिल्म बननी चाहिए। अगले साल ‘इमरजेंसी’ के साथ सिनेमाघरों में मिलते हैं।’
इसे भी पढ़ें : ईशा गुप्ता को फिल्मों से पहले McDonald’s में करना पड़ा था काम, उठाती थी टेबल-कुर्सी, ये है वजह
कंगना के इस पोस्ट से साफ है कि फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होने वाली है। आपको बता दें इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगाई थी।
इसे भी पढ़ें : रणबीर कपूर को पहली फिल्म में काम करने के मिले थे महज 250 रुपये, जानिए इन रुपयों का क्या किया था