- 19/09/2024
IPS Suspend: कवर्धा हत्याकांड के आरोपी की जेल में मौत, सरकार ने IPS को किया सस्पेंड, 10 लाख का मुआवजा
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जेल में बंद आरोपी की मौत के मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की हैा। सरकार ने एडिशनल एसपी विकास कुमार को सस्पेंड कर दिया है। यह एक्शन ग्रामीणों द्वारा गृहमंत्री विजय शर्मा से शिकायत के बाद लिया गया है। ग्रामीणों ने एडिशनल एसपी विकास कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था।
रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव में हुए आगजनी और हत्याकांड मामले में पुलिस प्रशांत साहू, उसकी मां और दोनों भाई सहित 69 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने 160 लोगों को आरोपी बनाया है। प्रशांंत साहू की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जेल में मौत हो गई थी। मामले में ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था। कवर्धा पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा से ग्रामीणों ने शिकायत की थी। जिसके बाद देर बुधवार को देर रात एडिशनल एसपी को सस्पेंड कर दिया गया।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया पाया गया कि जेल में बंद लोगों के शरीर में चोट के निशान है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के बड़े अधिकारियों के निर्देश पर लोगोंं को पीटा गया है। जिसके बाद सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश के बाद एएसपी विकास कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
गृहमंत्री ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे जांच जारी है।