• 22/03/2025

‘न अक्ल न ज्ञान.. खरगे के लिए मटन लेकर जाता था, इसलिए दो बार राज्यसभा भेजा’, पूर्व कांग्रेसी का बड़ा दावा

‘न अक्ल न ज्ञान.. खरगे के लिए मटन लेकर जाता था, इसलिए दो बार राज्यसभा भेजा’, पूर्व कांग्रेसी का बड़ा दावा

Follow us on Google News

कांग्रेस ने एक व्यक्ति को राज्यसभा का सांसद इसलिए बना दिया क्योंकि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के लिए मटन लेकर जाता था। कांग्रेस ने उस व्यक्ति को एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार राज्यसभा भेजा। यह दावा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गौरव वल्लभ ने किया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान अपनी पुरानी पार्टी को लेकर कई दावे किए।

पत्रकार आदेश रावल के लगभग एक घंटे के एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान गौरव वल्लभ ने कांग्रेस को लेकर कई खुलासा किया। उन्होंने कांग्रेस के वर्किंग कल्चर को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पीए कल्चर हावी है।

गौरव वल्लभ ने बगैर नाम लिए कहा, ” कांग्रेस में मैं एक ऐसे आदमी को जानता हूं जो खरगे साहब के काफी करीबी हैं। उस व्यक्ति की एक ही योग्यता है कि उसे पता है कि दिल्ली में मटन कहां अच्छा मिलता है। खरगे साहब मटन के शौकीन है। मैं तो शुद्ध शाकाहारी आदमी हूं। मैं दाल भी किसी के लिए नहीं लेकर जाऊंगा। उस व्यक्ति को यह पता है कि पुरानी दिल्ली की कौन सी दुकान पर मटन अच्छा मिलता है। वह मटन लाते-लाते दूसरी बार राज्यसभा में पहुंच गया। ना वह अक्ल से समझदार, ना ज्ञान से समझदार। योग्यता इतनी ही कि मटन कहां अच्छा मिलता है। मुझे किसी के कुछ खाने से दिक्कत नहीं, लेकिन कांग्रेस पार्टी में मटन राज्यसभा की योग्यता नहीं हो सकता है।”