- 22/03/2025
EOW की CGMSC घोटाले केस में बड़ी कार्रवाई, दो GM और डिप्टी डायरेक्टर सहित 5 गिरफ्तार


छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कारपोरेशन (CGMSC) में करोड़ों के रीएजेंट खरीदी घोटाले EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने CGMSC के दो जीएम, स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सहित 5 को गिरफ्तार किया है।
ईओडब्लू की टीम ने शुक्रवार रात वसंत कौशिक, डॉ. अनिल परसाई, शिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटनवार और दीपक बांधे को गिरफ्तार किया।
इससे पहले मामले में eow ने रीएजेंट सप्लाई करने वाले मोक्षित कॉरपोरेशन के डायरेक्टर शाशांक चोपड़ा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।