- 20/01/2025
कोलकाता रेप-मर्डर केस में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा


कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में पश्चिम बंगाल की सियालदाह कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अदालत ने 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस नहीं माना, इसलिए दोषी संजय रॉय को फांसी की सजा नहीं दी गई।
इसके साथ ही कोर्ट ने राज्य सरकार को पीड़िता के परिवार को 17 लाख रुपये मुआवजा देना का निर्देश दिया है। हालांकि पीड़िता के माता-पिता ने मुआवजा लेने से इंकार कर दिया।
आपको बता दें पिछले साल 9 अगस्त की सुबह आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल से ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव बरामद किया गया था। मामले में कोलकाता पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद संजय रॉय को गिरफ्तार किया था। हालांकि सीबीआई को मामला ट्रांसफर किए जाने के बाद पुलिस ने संजय रॉय को जांच एजेंसी को सौंप दिया था। मामले की सुनवाई 11 नवंबर से शुरू हुई थी। जिसके 59 दिन बाद अदालत ने फैसला सुनाया।