- 10/12/2024
‘आंख सेंकने जा रहे हैं’, नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर लालू के बिगड़े बोल, BJP ने कहा- बात खुलेगी तो … नंगे हो जाएंगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले ‘महिला संवाद यात्रा’ निकालने जा रहे हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू प्रसाद यादव ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा नीतीश ‘आंख सेंकने जा रहे है।’ महिला संवाद यात्रा को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘आंख सेकने जा रहे हैं, जाने दीजिए। वो सिर्फ आंख सेंकने जा रहे हैं। पहले आंख सेकें अपना फिर सरकार बनाने की सोचेंगे।’
महिलाओं के साथ भद्दा मजाक- बीजेपी
लालू के बयान पर बीजेपी ने आपत्ति जताई है। बीजेपी नेता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि लालू यादव ने ओछी टिप्पणी की है। उनकी पार्टी के लोग आंख सेंकने कहां कहां जाते थे? अगर बात खुल जाए तो बहुत लोग नंगे हो जाएंगे। लालू ने महिलाओं के साथ भद्दा मजाक किया है। लालू प्रसाद यादव अपने उम्र का ख्याल रखें।’