• 14/04/2024

इस ने ली सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी, कहा- ये सिर्फ ट्रेलर था, अब..

इस ने ली सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी, कहा- ये सिर्फ ट्रेलर था, अब..

Follow us on Google News

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। अमेरिका में रह रहे अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सलमान के घर के बाहर की गई हवाई फायरिंग की न सिर्फ जिम्मेदारी ली बल्कि धमकी भी दी। उसने कहा कि ये सिर्फ ट्रेलर था।

अनमोल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत। हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखरी वार्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेगी।”

उसने आगे कहा, “तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है। बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है। लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप।”

सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने 4 राउंड हवाई फायरिंग की। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए। घटना के बाद बांद्रा पुलिस, मुंबई क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है। इसके साथ ही सलमान खान के घर की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई है।

आपको बता दें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। साल 2023 में सलमान खान के ऑफिस में धमकी भरा मेल भेजा गया था। बॉलीवुड अभिनेता को मिल रही लगातार धमकी के बाद सरकार ने वाई प्लस सुरक्षा दी है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार से मिल रही लगातार धमकी के बाद पुलिस ने दोनों गैंगस्टर के खिलाफ IPC की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था।