• 03/11/2023

विदेशी लड़कियां, रेव पार्टी और सांपों का जहर, बुरे फंसे एल्विश यादव

विदेशी लड़कियां, रेव पार्टी और सांपों का जहर, बुरे फंसे एल्विश यादव

Follow us on Google News

फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव बुरी तरह से फंस गए हैं। नोएडा में रेव पार्टी और उसमें सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामले में सांपों और जहर के साथ गिरफ्तार 5 आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में एल्विश यादव का नाम लिया। जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

विदेशी लड़कियों को बुलाया जाता था

पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर के मुताबिक रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों को बुलाया जाता था और सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जाता था। शिकायत मिलने पर वन विभाग, ड्रग्स डिपार्टमेंट और नोएडा पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने राहुल, जयकरन, रविनाथ, नारायण और टीटूनाथ को गिरफ्तार किया है। एल्विश यादव पर गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने के अलावा तस्करी का भी आरोप है।

9 सांप और नशीला जहर बरामद

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 9 सांप और 20 से 25 एमएल के आसपास नशीला जहर बरामद किया है। जो सांप बरामद हुए हैं उनमें 5 कोबरा, 2 दोमुंहे सांप, 1 रेड स्नेक और 1 अजगर है। इन सांपों की खरीद फरोख्त प्रतिबंधित है। बरामद जहर को FSL जांच के लिए भेज दिया गया है।

हरियाणा सीएम ऐसे आदमी को प्रमोट करते हैं

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर लिखा, “यूट्यूबर एल्विश यादव पर FIR हुई है। आरोप है कि एल्विश यादव ‘रेव पार्टी’ करवाता है, जिसमें नशे के लिए सांप का जहर इस्तेमाल होता है। इस आदमी को हरियाणा के सीएम मंच से प्रमोट करते हैं। एक तरफ साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया जैसे टैलेंट सड़कों पर डंडे खाते हैं और हरियाणा सरकार ऐसे लोगों को प्रमोट करती है। इसके वीडियो में आपको लड़कियों पर अश्लील टिप्पणियां मिलेंगी, गाली गलौज दिखेगी. वोट के लिए नेता कुछ भी कर सकते हैं।”

सहयोग के लिए तैयार हूं

उधर मामले में एल्विश यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंटर पर वीडियो शेयर कर अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि सारे आरोप फेक हैं। एक परसेट की भी सच्चाई नहीं है आरोपों में। मेरा नाम खराब न करें। यूपी पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं। अगर मेरे खिलाफ एक परसेंट आरोप साबित हुआ तो मैं जिम्मेदारी लूंगा।