• 16/05/2024

आसमान से टूटा कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत

आसमान से टूटा कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत

Follow us on Google News

मालदा पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में गुरुवार को आसमान से बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। इस प्राकृतिक आपदा के कारण कई अन्य लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक मानसून शुरू होने से पहले ही जिले में दोपहर तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई।

मौसम के अचानक करवट लेते समय कई लोग घर से बाहर काम कर रहे थे। कई लोग तेज आंधी के वक्त आम के बागीचे में आम तोड़ रहे थे। इसी दौरान जिले के कई इलाकों में अचानक आसमानी आफत ने कई लोगों के अपनी चपेट में ले लिया। पहले खबर मिली कि, बिजली गिरने की वजह से 5 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, बाद में मालूम हुआ कि, बिजली गिरने के कारण 12 लोगों की मौत हुई है।

बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गए थे लोग

बिजली गिरने की घटना पर स्थानीय युवक मंजीत मंडल ने बताया कि, वे लोग खेत में धान की कटाई कर रहे थे। हालांकि, तेज बारिश के कारण आगे धान की कटाई रूक गई। जिसके बाद कुछ लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान आसमान से बिजली गिरने से उनमें से कई लोगों की मौत हो गई।

इस विषय पर जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंघानिया ने कहा, बिजली गिरने के बाद हर ब्लॉक में जांच चल रही है। बिजली गिरने से कितने लोगों की मौत हुई, इस पर जिला मजिस्ट्रेट ने सही सही आंकड़े बताने में असमर्थता जताई। जानकारी के मुताबिक, मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की बात कही गई है।