• 22/03/2024

छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी ने दो उम्मीदवार किए घोषित, इन सीटों पर इन्हें बनाया प्रत्याशी

छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी ने दो उम्मीदवार किए घोषित, इन सीटों पर इन्हें बनाया प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने भी छत्तीसगढ़ में दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी  ने जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से डॉ रोहित कुमार डहरिया को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं बस्तर सीट से आयतु राम मंडावी को मैदान में उतारा है। जांजगीर-चांपा सीट अनुसूचित जाति के लिए और बस्तर अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

जांजगीर-चांपा सीट से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीजेपी ने कमलेश जांगड़े को मैदान में उतारा है। साल 2019 में जांजगीर चांपा सीट से बीजेपी के गुहाराम अजगले ने कांग्रेस के रवि पारसराम भारद्वाज को हराया था।

वहीं बस्तर सीट से बीजेपी ने महेश कश्यप को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। साल 2019 में इस सीट से वर्तमान में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सांसद हैं।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को छत्‍तीसगढ़ में सिर्फ बस्‍तर लोकसभा सीट के लिए चुनाव होंगे। जबकि तीसरे चरण के लिए 7 मई को जांजगीर-चांपा में वोट डाले जाएंगे।