- 01/01/2023
LPG Price Hike: महंगाई का झटका, साल के पहले दिन गैस सिलेंडरों के बढ़े दाम, जानिए कितने की हुई बढ़ोत्तरी


आज से नए साल की शुरुआत हो रही है। नए साल के पहले दिन ही आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर दाम में 25 रुपये बढ़ा दिए हैं। ये बढ़ोत्तरी कमर्शियल गैस सिलेंडर में की गई है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिल रहे हैं।
होटल रेस्टोरेंट में खाना होगा महंगा
कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम में बढ़ोत्तरी का असर घर के किचन पर तो नहीं पड़ेगा। लेकिन कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से होटल, रेस्टोरेंट जैसी जगहों पर खाना महंगा हो सकता है। शादी-ब्याह या किसी फंक्शन में केटरिंग इत्यादि की सर्विसेज भी महंगी हो सकती हैं।
चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव
दिल्ली – 1769 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई – 1721 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाता – 1870 रुपये प्रति सिलेंडर
चेन्नई – 1917 रुपये प्रति सिलेंडर
पिछले साल घरेलू गैस सिलेंडर 153.5 महंगा हुआ
आपको बता दें पिछले एक साल में घरेलू सिलेंडर के दाम में चार बार बढ़ोत्तरी की गई थी। इस तरह साल 2022 में घरेलू गैस सिलेंडरों में कुल 153.5 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई।
इसे भी पढ़ें: साल के पहले दिन रेलवे ने की 220 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, कई को किया डायवर्ट, कहीं आपकी ट्रेन भी तो इसमें नहीं?