• 15/09/2024

Shocking News: तीसरी क्लास की स्टूडेंट की कार्डियक अरेस्ट से मौत, स्कूल में खेलते-खेलते चले गई जान

Shocking News: तीसरी क्लास की स्टूडेंट की कार्डियक अरेस्ट से मौत, स्कूल में खेलते-खेलते चले गई जान

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक स्कूल में खेलते वक्त 9 साल की एक छात्रा को कार्डियक अरेस्ट आ गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।

मामला मोंटफोर्ट स्कूल का है। यहां कक्षा तीसरी में पढ़ने वाली मानवी सिंह स्कूल में खेल रही थी। अचानक ही वह गिर पड़ी। वहां मौजूद दूसरे बच्चों ने शोर मचाया। आनन-फानन में दौड़ते हुए शिक्षक वहां पहुंचे और छात्रा को पास के फातिमा अस्पताल ले जाया गया। इसके साथ ही बच्ची के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई।

सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन उसे चंदन हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। घटना के बाद से सभी सदमे में हैं। प्रबंधन ने स्कूल में एक दिन की छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

ये लक्षण दिखे तो बच्चे को तुरंत ले जाएं अस्पताल

इतने कम उम्र में कार्डियक अरेस्ट का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई मामले आ चुके हैं। डॉक्टरों के मुताबिक कम उम्र में बच्चों को हार्ट अटैक दिल की बीमारी की वजह से हो सकता है। परिवार में अगर किसी को हार्ट की कोई प्रॉब्लम है तो भी बच्चों को खतरा हो सकता है।

इसके अलावा अगर बच्चों के होंठों के आस-पास नीले निशान हों, सांसें फूलें, शारीरिक विकास अच्छे से न हो, छाती में दर्द की शिकायत हो या चक्कर आए तो तुरंत ही बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए।