• 20/12/2024

जंगल में खड़ी कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, लावारिस गाड़ी में खजाना देख अफसर भी हैरान

जंगल में खड़ी कार से मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश, लावारिस गाड़ी में खजाना देख अफसर भी हैरान

मध्य प्रदेश में जंगल में खड़ी एक कार से 52 किलो सोना और 9.86 करोड़ कैश बरामद हुआ है। आयकर विभाग के छापे में यह कार से बरामद हुआ है। कार से इतनी बड़ी तादाद में सोना और कैश मिलने से आईटी के अफसर भी हैरान रह गए।

जानकारी के मुताबिक भोपाल के पास स्थित मेंडोरी के जंगलों से इनोवा कार बरामद हुई है। गाड़ी से बरामद सोने की कीमत 40 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।  गुरुवार- शुक्रवार की दरमियानी रात 30 गाड़ियों में आईटी के अफसर पहुंचे थे। आयकर विभाग के अफसरों ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। गाड़ी ग्वालियर की है और चेतन सिंह गौर के नाम से रजिस्टर्ड है।

चेतन सिंह गौर का कनेक्शन आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से बताया जा रहा है। सौरभ शर्मा के ठिकानों पर बुधवार को लोकायुक्त का छापा पड़ा था। इस छापे में तकरीबन 3 करोड़ रुपये नगदी, 50 लाख की ज्वेलरी और 2 करोड़ की प्रॉपर्टी की जानकारी मिली थी।

बताया जा रहा है कि कार में हूटर लगा हुआ है और नंबर प्लेट पर पुलिस का लोगो बना हुआ है, जिसमें आरटीओ लिखा हुआ है। फिलहाल गाड़ी से बरामद यह खजाना किसका है, अभी इसका खुलासा नहीं हुआ है। गाड़ी मालिक से पूछताछ के बाद इस रहस्यमय खजाने के असली मालिक का पता चल पाएगा।