- 08/06/2024
honey trap: मंत्री के पूर्व ओएसडी हनी ट्रैप का शिकार, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, महिला ने मांगे 2 करोड़
एक महिला ने मंत्री के पूर्व ओएसडी को रेप के केस में फंसाने की धमकी दी है। खुद को पत्रकार बताने वाली महिला ने मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के ओएसडी रहे डॉ जीवन नायक से 2 करोड़ रुपये की डिमांड की है। डिमांड पूरी नहीं होने पर उसने कांट-छांटकर तैयार किए अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी है। धमकी से परेशान डॉ जीवन रजक ने भोपाल के हबीबगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक मंत्रालय में पीएचई विभाग में डॉ जीवन रजक अवर सचिव के पद पर पदस्थ हैं। जिस दौरान वो ओएसडी के रुप में पदस्थ थे उस दौरान महिला मंत्री के बंगले में आती थी। खुद को पत्रकार बताकर वह उनसे मिली थी। बाद में वह ट्रांसफर, पोस्टिंग की सिफारिश करने लगी। मना करने पर वह उन्हें रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। वह पिछले साल जुलाई 2023 से उन्हें धमकाते आ रही है।
महिला पिछले दिनों उनके शिवाजी नगर स्थित घर पहुंंच गई। उसने उनसे 2 करोड़ रुपये की डिमांड की और कहा कि पैसे नहीं देने पर वह उनका कांट-छांटकर तैयार किया अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर देगी। जिससे न सिर्फ उनकी बदनामी होगी बल्कि उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है।
आरोपी महिला को पुलिस ने मनीषा मार्केट से शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मध्य प्रदेश के रीवा जिले की रहने वाली है। वह खुद को उत्तर प्रदेश के एक अखबार का प्रतिनिधि बताती है।
एसीपी मयूर खंडेलवाल के मुताबिक महिला ने रीवा में करीब 32 लोगों पर इसी तरह के मामले में केस दर्ज करा चुकी है। कोर्ट ने सभी मामलों को संदिग्ध मानते हुए सभी 32 केस का एक साथ खात्मा कर दिया है।