• 27/02/2023

महादेव एप: इस शहर में ऑनलाइन सट्टा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 गिरफ्तार

महादेव एप: इस शहर में ऑनलाइन सट्टा पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 गिरफ्तार

Follow us on Google News

ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर ऑनलाइन सट्टा के दो ब्रांच को ध्वस्त किया है। ये पैनल छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चल रहा था।

महादेव बुक के खिलाफ देश भर में कार्रवाई कर रही दुर्ग पुलिस को अंबिकापुर में महादेव बुक एप द्वारा ऑनलाइन सट्टा खिलाए जाने की सूचना मिली। जिसके बाद दुर्ग पुलिस की टीम अंबिकापुर पहुंची और छापामार कार्रवाई करते हुए 11 युवकों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए सभी युवक दुर्ग-भिलाई के ही रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 7लैपटॉप, 16मोबाइल फ़ोन, पासबुक, एटीएम और रजिस्टर बरामद किया है। इस रजिस्टर में ही लेन-देन का आरोपियों ने सारा हिसाब-किताब लिख रखा था।

मामले में दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि मीडिया के माध्यम से कई चेतावनियों और अनुरोधों के बावजूद, भिलाई के युवा अभी भी महादेव ऐप से जुड़ रहे हैं, इसलिए जुआ अधिनियम के साथ आईपीसी और आईटी अधिनियम की गैर-जमानती धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।

ये हैं आरोपी

  1.  हर्षदीप पिता मनजीत सिंह 19 वर्ष अनिल किराना स्टोर के पीछे बी एम शाह हॉस्पिटल के पास सुपेला
  2. नवीन चौधरी पिता रघुवीर चौधरी 19 वर्ष बीएम शाह हॉस्पिटल के पास सुपेला
  3. फारुख रंगरेज पिता मुन्ना रंगरेज उम्र 25 वर्ष संतरा वाड़ी दुर्ग
  4. पीयूष खेत्रपाल पिता हरीश खेत्रपाल उम्र 27 वर्ष कादंबरी नगर दुर्गा मंदिर के पास दुर्ग
  5. सद्दाम हुसैन पिता जमालूद्दीन उम्र 32 वर्ष साकिन फरीद नगर भिलाई
  6. दीपक कुमार ध्रुव पिता रामकुमार उम्र 23 वर्ष पता घासीदास नगर जामुल
  7. अनय शर्मा पिता विजय शर्मा उम्र 20 वर्ष पता ews 1259 होसिग बोड जामुल
  8. सुधीर चौधरी पिता मोहन चौधरी उम्र 23 पता घासीदास नगर जामुल 2
  9. रोहित सिंह पिता जसवीर सिंह उम्र 23 पता जामुल
  10. के गौतम पिता के सिवा उम्र 22 बालाजी नगर खुर्सीपार
  11. शिवा विषय पिता शशि विषय 22 वर्ष बालाजी नगर खुर्सीपार