- 07/10/2023
महादेव बुक सट्टेबाजी ऐप: बॉलीवुड से 30 से ज्यादा नाम और आए सामने, ED के निशाने पर ये फिल्मी हस्तियां
ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘महादेव बुक’ मामले में बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर हैं। पहले से ही इस मामले में 14 सेलिब्रिटिज के नाम सामने आ चुके हैं। अब शुक्रवार को फिल्म कलाकारों, गायकों और मॉडल के नामों की लंबी लिस्ट सामने आई है। खबर है कि 34 नामों की जो लिस्ट आई है, उन सबसे ईडी के अधिकारी पूछताछ कर सकते हैं।
संयुक्त अरब अमीरात में 18 सितंबर साल 2022 को महादेव बुक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने एक बड़े जश्न का आयोजन किया था। इस जश्न में जो लोग शामिल हुए थे उनमें बॉलीवुड से ताल्लुक रखने वाले कई बड़े चेहरे भी हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) के हाथ कुछ नए वीडियो भी लगे हैं। जिन कलाकारों के नामों की लिस्ट सामने आई है, उनके नाम ये हैं।
- रफ्तार
- गुरु रंधावा
- संजय दत्त
- सोनू सूद
- रश्मिका मंधाना
- सारा अली खान
- सोनाक्षी सिन्हा
- नोरा फतेही
- मलायका अरोड़ा खान
- उर्वशी रौतेला
- सोनाली सहगल
- एलनाज
- जॉर्जिया एंड्रियानी (अरबाज खान की गर्लफ्रैंड)
- नेहा शर्मा
- मौनी राय
- नरगिस फाखरी
- शमिता शेट्टी
- नुसरत भरुचा
- स्नेहा उल्लाल
- इशिता राज
- डेजी शाह
- प्रीति झींगियानी
- सोफी चौधरी
- इशिता दत्ता
- एम्सी दीप्ति साधवानी
- हार्डी संधू
- सुनील ग्रोवर
- सुखविंदर सिंह
- टाइगर श्राफ
- कपिल शर्मा
- अमित त्रिवेदी
- आफताब शिवदासानी
- डीजे चेतस
- सुनील शेट्टी (पहुंचे लेकिन दिखाई नहीं दिए)