• 06/03/2023

अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल, पसलियों में चोट.. सांस लेने में दिक्कत, जानें कैसा है उनका स्वास्थ्य

अमिताभ बच्चन शूटिंग के दौरान घायल, पसलियों में चोट.. सांस लेने में दिक्कत, जानें कैसा है उनका स्वास्थ्य

Follow us on Google News

अमिताभ बच्चन घायल हो गए हैं। हैदराबाद में शूटिंग के दौरान उन्हें चोंट लगी है। उनकी पसलियों में चोट आई है। उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। ये जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए दी है। हैदराबाद में चेकअप के बाद उन्हें मुंबई भेजा दिया गया है।

Also Read: IMD Alert: होली से पहले CG सहित इन 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए दिल्ली-NCR सहित देश भर में कैसा रहेगा मौसम का हाल

अमिताभ बच्चन प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट K की हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे। एक एक्शन सीन के दौरान उनकी पसलियों में चोट आर्ई है। महानायक ने अपने ब्लॉग में लिखा, “रिब केज में मांसपेशी फट गई है। शूटिंग को रद्द कर दिया गया है। पट्टी बांधी गई है और इलाज किया जा रहा है। काफी ज्यादा दर्द हो रहा है। हिलने-डुलने में तकलीफ हो रही है। सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है। इस दर्द के लिए मुझे कुछ दवाएं दी गई हैं। ठीक होने में अभी कुछ हफ्ते लगेंगे।”

Also Read: होली पर मंडरा रहा भद्रा का साया, होलिका दहन 6 या 7 को? जानिए क्या है शुभ मुहूर्त 

फैन्स से नहीं मिल पाउंगा 

उन्होंने आगे लिखा, “जब तक मैं ठीक नहीं हो जाता, तब तक के लिए सारा कामकाज बंद कर दिया गया है। मैं जलसा में आराम कर रहा हूं। जरूरी चीजों के लिए ही थोड़ा बहुत चलूंगा। हां, आराम तो चलता ही रहेगा। मेरे लिए यह कहना काफी मुश्किल है पर मैं जलसा के गेट पर अपने चाहने वालों से नहीं मिल पाऊंगा तो वो ना आएं। आप उन लोगों को भी यह बात बता दें, जो जलसा आने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा बाकी सब ठीक है।”

Also Read: OPS पर बड़ा अपडेट: मोदी सरकार ने लागू की Old Pension Scheme! ऐसे मिलेगा फायदा 

Also Read: होली में 30 साल बाद बन रहा विशेष योग, राशि के अनुसार ऐसे करें होलिका की पूजा 

Also Read: CG Murder: दिल्ली की श्रद्धा और निक्की यादव की तरह छत्तीसगढ़ में पत्नी की बर्बर हत्या, शव के 6 टुकड़े कर पानी की टंकी में छिपाया

Also Read: बड़ा खुलासा: CG की जेल बनी ऐशगाह, मोबाइल से लेकर सारी सुविधाएं उपलब्ध, केन्द्रीय जेल के अंदर से चल रहा नशे का साम्राज्य

Also Read: पुरुषों को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव, 2 साल की ले सकेंगे छुट्टी, नोटिफिकेशन जारी