• 29/12/2022

आरक्षण के लिए महारैली, मरकाम ने आंदोलन में शामिल होने समाज प्रमुखों को लिखा पत्र, कहा- राजभवन का दुरुपयोग कर BJP रोक रही कानून

आरक्षण के लिए महारैली, मरकाम ने आंदोलन में शामिल होने समाज प्रमुखों को लिखा पत्र, कहा- राजभवन का दुरुपयोग कर BJP रोक रही कानून

छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर सत्ता पक्ष और राजभवन के बीच तकरार जारी है। अब सत्ताधारी दल ने आरक्षण को लेकर मोर्चा खोल दिया है। 3 जनवरी को कांग्रेस ने राजधानी रायपुर में महारैली का आयोजन किया है। इस रैली में शामिल होने के लिए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी समाज के प्रमुखों को पत्र लिखा है।

मरकाम ने समाज प्रमुखों से आरक्षण के पक्ष में की जाने वाली महारैली में समर्थन मांगा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि वे 31 दिसंबर को समाजों से चर्चा करने के लिए पीसीसी कार्यालय में मौजूद रहेंगे।

पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा छत्तीसगढ़ के लोगों को आरक्षण देने से रोकना चाहती है और राजभवन जैसे संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग कर आरक्षण कानून को रोक रही है।