- 02/09/2024
विधानसभा के विशेष सत्र में ममता सरकार का महिला सुरक्षा को लेकर नया बिल, बीजेपी का भी मिला समर्थन
ममता सरकार ने कोलकाता केस के बाद यह नया बिल बनाया है। इसमें रेपिस्ट के लिए फांसी या फिर मरने तक जेल का प्रावधान किया है। पश्चिम बंगाल आरजी कर मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस को लेकर पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन जारी है।
वहीं, विपक्षी दल सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इस घटना के बाद से लगातार सख्त कानून बनाने की मांग की जा रही है। इसी सिलसिले में ममता ने आज सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इस सत्र में सीएम ममता बनर्जी एक विधेयक पेश कर रही हैं। जिसमें रेप के दोषियों को दस दिन के अंदर फांसी की सजा दिए जाने का प्रस्ताव है।
बता दें कि ममता बनर्जी सरकार का यह कदम राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है। भाजपा का इस बिल के प्रति समर्थन एक महत्वपूर्ण राजनीतिक सिग्नल है। पार्टी ने इसे एक सकारात्मक और समाज के हित में उठाया हुआ कदम माना है।