• 19/11/2022

लंबा होने की अजब-गजब ख्वाहिश, 3 इंच लंबाई के लिए शख्स ने खर्च किए 1.2 करोड़ रुपए

लंबा होने की अजब-गजब ख्वाहिश, 3 इंच लंबाई के लिए शख्स ने खर्च किए 1.2 करोड़ रुपए

Follow us on Google News

कहते हैं शौक बड़ी चीज है. लेकिन क्या आप अपनी हाइट तीन इंच बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर सकते हैं? एक शख्स ने ऐसा ही किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अपनी लम्बाई तीन इंच बढ़ाने के लिए एक शख्स ने पैर की सर्जरी पर 130,000 पाउंड (1.2 करोड़ रुपये) खर्च कर दिए.

दरअसल, रॉय कॉन की लंबाई 5 फीट 6 इंच थी. जिससे वह परेशान हो चुके थे और अधिक लंबा होने के लिए उन्होंने दर्दनाक सर्जरी कराने का फैसला किया. जिसमें उनकी दोनों फीमर यानी जांघ की हड्डियां टूट गईं. बेहद मुश्किल सर्जरी के बाद अब 68 साल के कॉन की लंबाई पांच फीट नौ इंच हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: Health Tips: प्रदूषण से बचना है तो डाइट में शामिल करें ये सुपर फूड, मिलेंगे चमत्कारी फायदे.. 

रॉय कॉन ने अपनी तीन इंच लम्बाई बढ़ाने के लिए कॉन को बहुत पैसे भी खर्च करने पड़े. लेकिन कॉन अब अपनी लम्बाई को लेकर संतुष्ट हैं. कॉस्मेटिक सर्जन केविन देवीपार्षद ने इस मुश्किल सर्जरी को अंजाम दिया. केविन लेग लेंथिंग के विशेषज्ञ हैं.

इसे भी पढ़ें: IPS Transfer Breaking : CG में आधा दर्जन से ज्यादा IPS के तबादले, रायपुर रेंज में बैठेंगे दो आईजी, छाबड़ा पहुंचे दुर्ग 

अमेरिका के लास वेगास में केविन लेग लेंथिंग उनका क्लिनिक है. अनुभव के बारे में बताते हुए कॉन ने कहा कि सर्जरी कोई बड़ा मुद्दा नहीं थी. मैंने बचपन से इसके बारे में सुना था और अब मैं इसका खर्च उठा सकता था.

इसे भी पढ़ें: सावरकर के बचाव में उतरी BJP का महात्मा गांधी पर बड़ा अटैक, राष्ट्रपिता की कथित दो चिट्ठियां लाई सामने, गांधी को बताया…

कॉन ने बताया कि मुझे हमेशा से लगता था कि मेरी लंबाई कम है. मुझसे ज्यादा मेरी पत्नी इसे लेकर घबराई हुई थी क्योंकि वह मुझे वैसे ही पसंद करती थी, जैसा मैं था. उन्होंने बताया कि सर्जरी से ज्यादा उसकी रिकवरी में समय लगा.

इसे भी पढ़ें: एक-एक रूपए के 10 हजार सिक्के लेकर पर्चा भरने पहुंचा प्रत्याशी, शख्स ने किया इतना बड़ा दावा कि सभी हैरान…