• 18/11/2022

Health Tips: प्रदूषण से बचना है तो डाइट में शामिल करें ये सुपर फूड, मिलेंगे चमत्कारी फायदे…

Health Tips: प्रदूषण से बचना है तो डाइट में शामिल करें ये सुपर फूड, मिलेंगे चमत्कारी फायदे…

Follow us on Google News

दिनोंदिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अपने स्वास्थ्य का ख्लाय रखने के लिए लोगों के लिए चुनौती बन गई है. जहरीली हवा फेफड़े, दिल और अन्य शारीरिक अंगों पर बुरा असर डाल रही है. इन समस्याओं और रोगों से बचना चाहते हैं तो अपनी डाइट में कुछ सुपर फूड को शामिल कर अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं.

अब मन में सवाल आता कि किन सुपर फूड को शामिल करें… तो आइए हम बताते हैं कि कैसे रखें अपने आप को स्वस्थ और किन-किन खाद्य पदार्थ का सेवन कर कर सकते हैं…

पत्तेदार सब्जियां

हरे पत्तेदार सब्जियां का सेवन सेहत के लिए विशेष लाभकारी होता है, तो आप अपने भोजन में पत्तेदार सब्जियों में पालक, मेथी, चौलाई का साग, लेट्स आदि में भरपूर मात्रा में ले सकते है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, जो इन्फ्लेमेशन को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण हैं.

हल्दी

हल्दी का उपयोग स्वास्थ्य के लिए बेहद ही लाभकारी होता है. हल्दी का सेवन चोट व दर्द की समस्या में किया जाता है. हल्दी के अंदर करक्यूमिन पाया जाता है, जो वायु प्रदूषण के गंभीर असर को रोकता है. करक्यूमिन वायु प्रदूषण के गंभीर असर को रोकता है. प्रदूषण के फेफड़ों में इंफेक्शन हो सकता है, इससे बचने के लिए हल्दी का सेवन लाभकारी है.

इसे भी पढ़ें: लिव-इन रिलेशन का खौफनाक अंत : आफताब ने प्रेमिका के किए 35 टुकड़े, फ्रिज में छुपाकर रखी लाश, 18 दिन फेंकते रहा लाश के टुकड़े 

आवंला का सेवन

आवंला का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. आंवला में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पायी जाती है. जहरीली हवा के कारण सेलुलर डैमेज होने लगता है. जिसे आंवले के सेवन से रोका जाता है. प्रदूषण के प्रभाव को काम करने के लिए आवंले का सेवन बहुत ही लाभदायक होता है.

इसे भी पढ़ें : देखें पुलिस और बीजेपी के गुंडे आप उम्मीदवार को कैसे घसीट रहे हैं – Video शेयर कर राघव चड्डा ने किया ट्वीट

अलसी का बीज

अलसी का सेवन स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है. जहरीले हवा के कारण दिल और फेफड़े कमजोर होते हैं. जहरीले हवा से बचने के अलसी बहुत फायदेमंद मानी जाती है. अस्थमा के मरीजों को अलसी के बीज का सेवन नियमित करना चाहिए. अलसी के बीज में फाइटोएस्ट्रोजन और ओमेगा 3 फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में होता है. इस लिए इसका सेवन रोजाना करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : LOVE, SEX और धोखा: लिव-इन-रिलेशनशिप में बैडमिंटन खिलाड़ी के साथ सालों तक रेप, प्रेग्नेंट होने पर 2-2 बार कराया अबॉर्शन, फिर शादी से मुकरा