- 23/09/2025
Gen Z और Nepo Kids पर मनीष तिवारी की पोस्ट पर बवाल, BJP ने राहुल गांधी से जोड़ा; कांग्रेस नेता ने दी सफाई

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राजनीतिक हलकों में हंगामा मचा दिया है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ‘Gen Z’ और ‘Nepo Kids’ (नेपोटिज्म के जरिए सत्ता हासिल करने वाले युवा) पर टिप्पणी की। उऩकी इस टिप्पणी को बीजेपी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष हमला बताया है। अब इस पर तिवारी ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी टिप्पणी का उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा था, न कि किसी पर व्यक्तिगत निशाना साधना।
तिवारी की पोस्ट: ‘एंटाइटलमेंट अब स्वीकार्य नहीं’
मनीष तिवारी ने मंगलवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने श्रीलंका (जुलाई 2023 में गोताबाया राजपक्षे का पतन), बांग्लादेश (जुलाई 2024 में शेख हसीना का हटना), नेपाल (सितंबर 2025 में केपी शर्मा ओली की सरकार का गिरना) और फिलीपींस (फर्डिनैंड मार्कोस जूनियर के खिलाफ विरोध) जैसे देशों में युवा-नेतृत्व वाले आंदोलनों का हवाला दिया। उन्होंने लिखा, “इन सब पर एक ही शब्द लिखा है: एंटाइटलमेंट अब Gen X, Y, Z के लिए स्वीकार्य नहीं है।” साथ ही, उन्होंने अपनी आगामी लेख ‘The Social Media Trends that toppled or are challenging Dynasts’ का जिक्र किया और #NepoKids तथा #TrillionPesoMarch जैसे ट्रेंड्स का अध्ययन करने की सलाह दी।
तिवारी की यह टिप्पणी नेपाल में हाल ही में हुए Gen Z विरोध प्रदर्शनों से प्रेरित लग रही थी, जहां #NepoKids और #NepoBaby जैसे हैशटैग्स ने भ्रष्टाचार और राजनीतिक परिवारवाद के खिलाफ गुस्से को हवा दी। नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद भड़के इन प्रदर्शनों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो चुकी है, और युवाओं ने सत्ता के करीबियों के बच्चों को निशाना बनाया।
BJP का पलटवार: ‘राहुल गांधी पर हमला, कांग्रेस में विद्रोह’
तिवारी की पोस्ट के एक घंटे के अंदर बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसे राहुल गांधी पर तंज बताते हुए जवाब दिया। मालवीय ने लिखा, “वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, G-23 विद्रोही समूह के सदस्य, राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं—भारतीय राजनीति का अंतिम ‘Nepo Kid’। Gen Z को भूल जाइए, कांग्रेस के अपने दिग्गज भी उनकी रिग्रेसिव राजनीति से तंग आ चुके हैं। अब विद्रोह अंदर से हो रहा है!”
बीजेपी ने तिवारी को 2020 में G-23 पत्र के जरिए कांग्रेस में सुधार की मांग करने वाले ‘बागी’ गुट का हिस्सा बताते हुए इसे पार्टी के आंतरिक कलह का सबूत ठहराया। राहुल गांधी को ‘अल्टिमेट Nepo Kid’ कहकर बीजेपी ने कांग्रेस की ‘परिवारवाद’ वाली छवि पर फिर से हमला बोला, जो लंबे समय से उनका पसंदीदा हथियार रहा है।
तिवारी की सफाई: ‘कांग्रेस-बीजेपी में सब कुछ न रिड्यूस करें’
बीजेपी के हमले पर तिवारी ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “कुछ लोग जीवन में बड़े हो जाएं। सब कुछ को कांग्रेस-बीजेपी के ‘सी-सेड-सेड’ या किसी एक्स-वाई पर निशाना साधने तक सीमित न करें। दक्षिण एशिया और पूर्वी एशिया में हो रहा यह सब राष्ट्रीय सुरक्षा के गंभीर निहितार्थ रखता है, और इसके कारणों को सही परिप्रेक्ष्य में समझने की जरूरत है।” तिवारी ने जोर देकर कहा कि उनकी टिप्पणी क्षेत्रीय अस्थिरता पर थी, न कि किसी आंतरिक राजनीतिक टारगेटिंग पर।