• 14/12/2024

शीतलहर की चपेट में छत्तीसगढ़ के कई जिले, आ रही है हाड़ कंपाने वाली ठंंड, पढ़ें कैसा रहेगा मौसम का हाल

शीतलहर की चपेट में छत्तीसगढ़ के कई जिले, आ रही है हाड़ कंपाने वाली ठंंड, पढ़ें कैसा रहेगा मौसम का हाल

उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में भी अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बर्फबारी की वजह से कई जिले शीतलहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनोंं तक प्रदेश में शीत लहर का अनुमान जताया है। अगले कुछ दिनोंं तक तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।

तापमान में गिरावट से पेंड्रा, सूरजपुर, बलरामपुर, दुर्ग, खैरागढ़, मुंगेली और मनेंद्रगढ़ सहित प्रदेश के कई स्थानों पर शीतलहर चलने की संंभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। प्रदेश में शुक्रवार को बलरामपुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक मौसम शुष्क रहने और उत्तर भारत से आ रही सर्द हवाओंं से प्रदेश में कंपकंंपी बढ़ेगी। प्रदेश में मैनपाट, अंबिकापुर, जशपुर और पंडारापाठ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।