• 06/09/2022

यहां कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग ने मचाया तांडव, सभी बच्चों ने ऐसे बचाई अपनी जान

यहां कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग ने मचाया तांडव, सभी बच्चों ने ऐसे बचाई अपनी जान

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके के एक होटल में आग लगने की घटना के ठीक एक दिन बाद मंगलवार को यहां एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने परिसर को सील कर दिया है. कोचिंग के विद्युत कक्ष में उस समय आग लग गई जब कक्षाएं चल रही थीं. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. यहां करीब 100 छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

लखनऊ के पुलिस आयुक्‍त एसबी शिरोडकर ने बताया कि हजरगंज स्थित एक कोचिंग सेंटर के इलेक्ट्रिक रूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. उन्होंने कहा कि इमारत में कोचिंग में दो हॉल में कक्षाएं चल रही थीं जो सुरक्षित नहीं थी. जिसे प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा मानदंडों की कमी के कारण इमारत को सील कर दिया गया था.

अधिकारी ने बताया कि इलाके में संकरी गलियों में चल रहे भीड़भाड़ वाले भवनों में इंजीनियरिंग एवं मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कई कोचिंग सेंटर हैं और इन सभी में फायर सेफ्टी मानदंडों की जांच के लिए एक सर्वेक्षण किया जाएगा.

गौरतलब है कि इसके पहले लखनऊ के हजरतगंज इलाके में सोमवार को चार मंजिला होटल में आग लगने से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दस अन्य लोग घायल हो गए थे.