- 14/10/2025
20 जिंदा जले, 15 झुलसे: हाईवे पर चलती बस में लगी भीषण आग, 20 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत, 15 बुरी तरह झुलसे

राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर 3:30 बजे एक चलती एसी स्लीपर बस में भीषण आग लगने से 20 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों में 19 जैसलमेर और 79 वर्षीय हुसैन खां जोधपुर के निवासी थे। हादसे में 2 बच्चों और 4 महिलाओं समेत 15 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को तीन एंबुलेंस के जरिए जैसलमेर के जवाहिर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया। अधिकांश घायल 70 प्रतिशत तक झुलसे हैं।
बस में कुल 57 यात्री सवार थे। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे के बाद बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा, जैसा कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश में किया गया था। कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की अपील की है।
हादसा जैसलमेर के थईयात गांव के पास हुआ। बस रोजाना की तरह दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। करीब 20 किलोमीटर दूर थईयात गांव के पास बस के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा, जो देखते ही देखते भीषण आग में बदल गया। आग की लपटें और धुआं काफी ऊंचाई तक उठता रहा। बचने के लिए कई यात्री चलती बस से कूद गए।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया। बताया जा रहा है कि यह बस पांच दिन पहले ही खरीदी गई थी।
पुलिस और प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।