• 22/11/2024

Accident: मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी का एक्सीडेंट, पिकअप से टकराई, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया रायपुर

Accident: मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी का एक्सीडेंट, पिकअप से टकराई, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लाया गया रायपुर

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम एक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। उनकी गाड़ी एक पिकअप वाहन से टकरा गई। इस हादसे में मंत्री राम विचार नेताम के साथ ही उनके सहयोगियों सहित अन्य लोग भी घायल हुए हैं। हादसा रायपुर-बेमेतरा रोड पर गांव जेवरा के पास हुआ।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बेमेतरा कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। घायलों को जल्दी अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। जिसके बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वो कुछ समय के लिए बेहोश भी हो गए थे। उनके हाथ और पैरों में चोटें आई है।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने मंत्री रामविचार नेताम के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी श्री रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है। प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”