• 07/12/2022

नाबालिग से गैंगरेप मामला : 1 साल बाद गिरफ्तार दूसरे आरोपी का DNA हुआ मैच

नाबालिग से गैंगरेप मामला : 1 साल बाद गिरफ्तार दूसरे आरोपी का DNA हुआ मैच

Follow us on Google News

राजधानी रायपुर के माना स्थित SOS आश्रम में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप के मामले में एक आरोपी का DNA मैच हो गया है। पुलिस और आश्रम के अधिकारियों नाबालिग से गैंगरेप के इस मामले को 1 साल तक दबाकर रखा था। लेकिन मीडिया में खबर लीक होने के बाद पुलिस वापस हरकत में आई और पुलिस ने हाल ही में दूसरे युवक को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम आदित्य खांडे है, जिसे पुलिस ने बिलासपुर से गिरफ्तार किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसका डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में नाबालिग द्वारा जन्म दिए गए मृत बच्चे से आरोपी का DNA मैच हो गया है।

नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले दोनों आरोपी अंजनी शुक्ला और आदित्य खांडे आश्रम में ही काम किया करते थे। वहीं दोनों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले को आश्रम के अधिकारियों ने 6 महीने तक दबाकर रखा और फिर उसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत की। इधर नाबालिग ने एक मृत बच्चे को जन्म दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी अंजनी शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पुलिस ने अंजनी शुक्ला का DNA टेस्ट कराया था लेकिन वो मैच नहीं हुआ। उसके बाद भी पुलिस ने जांच को आगे नहीं बढ़ाया और अंजनी को जेल भेजने के बाद केस क्लोज कर दिया था। लेकिन मामला मीडिया में लीक हो गया और हड़कंप उस वक्त मचा जब जेल में बंद आरोपी और बच्चे की डीएनए मैच नहीं होने की रिपोर्ट सामने आई। मीडिया में लगातार आ रही खबरों के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी आदित्य खांडे को गिरफ्तार किया और उसकी डीएनए जांच कराई गई।