• 07/12/2022

मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में ओलंपिक गोल्ड विजेता को पछाड़ जीता सिल्वर

मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में ओलंपिक गोल्ड विजेता को पछाड़ जीता सिल्वर

Follow us on Google News

ओलंपिक पदक विजेता भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू ने वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। चैंपियनशिप में चीन की जियांग जियांग हुइहुआ ने 206 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

मीराबाई चानू ने 49 किलो वेट कैटेगिरी में 200 किलो वेट उठाकर चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने चैंपियनशिप में ओलंपिक विजेता चीन की वेटलिफ्टर होऊ झिहुई को प्रतियोगिता में पछाड़ दिया है। होऊ झिहुई 49 किलो वेट कैटेगरी में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता थीं।

कोलंबिया में आयोजित वेटलिफ्टिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में चोंटिल होने के बावजूद उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने 200 किलो वेट उठाया। स्नैच में 87 किलो और क्लीन एंड 113 किलो वेट ही उठा पाईं।

गोल्ड जीतने वाली चीन की जियांग हुइहुआ ने 206 किलो वेट उठाया। जियांग ने स्नैच में 83 किलो वेट और क्लीन एंड जर्क में 113 किलो वेट को उठाया। वहीं टोक्यो ओलिंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट होउ झिहुआ ने 89 और 109 किलो वेट उठाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।