- 10/06/2024
BJP सांसद ने कल ली शपथ, अब छोड़ना चाहते हैं केन्द्रीय मंत्री पद.. आखिर ऐसा क्या हुआ?
नई सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही देश की 18वीं लोकसभा का रविवार 9 जून को गठन हो गया। बीजेपी सहित एनडीए गठबंधन के 72 सांसदों ने कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री के पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद केरल से एकमात्र बीजेपी सांसद सुरेश गोपी ने मंत्री पद छोड़ने की इच्छा जताई है। दिल्ली में एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा था और उन्हें उम्मीद है कि जल्दी ही उन्हें इस पद से मुक्त कर दिया जाएगा।
सुरेश गोपी ने मंत्री पद छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि मैं ने कई फिल्में साइन की है और उन्हें पूरी करना है। मैं त्रिशूर के सांसद के तौर पर काम करता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि मेरा मकसद सांसद के रूप में काम करना है। मैंने कुछ नहीं मांगा। मैंने कहा था कि मुझे इस पद की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि मैं जल्द ही पद से मुक्त हो जाऊंगा। त्रिशूर के मतदाताओं से कोई दिक्कत नहीं नहीं है। वे यह जानते हैं और एक सांसद के रूप में मैं उनके लिए वास्तव में अच्छा कार्य करूंगा। मुझे किसी भी कीमत पर अपनी फिल्में करनी हैं।
आपको बता दें सुरेश गोपी केरल से बीजेपी के पहले सांसद हैं। उन्होंने त्रिशूर लोकसभा सीट से बीजेपी की टिकट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) उम्मीदवार वीएस सुनीलकुमार को 74686 वोटों से हराया है। इससे पहले वे राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। उन्हें साल 2016 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। वे 2022 तक राज्यसभा सांसद रहे।
सुरेश गोपी मलयालय फिल्मों के कलाकार हैं। उन्होंने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है। उन्हें साल 1998 में फिल्म कलियाट्टम के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।