- 29/08/2023
चुनाव से पहले बड़ी राहत, LPG सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता

तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार 29 अगस्त को मोदी कैबिनेट की हुई बैठक में सरकार ने आम उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर में 200 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला लिया है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। उन्हें पहले से ही सब्सिडी के रूप में 200 रुपये मिल रहे हैं। इस तरह अब उनके खाते में 400 रुपये की सब्सिडी आएगी। घटी हुई कीमत आज से ही लागू हो गई है।
केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ”ओणम और रक्षाबंधन के पर्व पर 200 रुपये सिलेंडर के दाम कम किए जाने का फैसला लिया है। ये सभी लोगों के लिए है. बहनों के लिए बहुत बड़ी सौगात है।”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि लाखों बहनों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने तोहफा दिया है। 75 लाख बहनों के लिए उज्जवला गैस योजना के तहत उनको फ्री गैस कनेक्शन मिलेंगे। उन्हें एक रुपये नहीं देना होगा। पाइप, चूल्हा और सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। दुनियाभर में गैस के दाम बढ़े हैं, लेकिन भारत में इसका कम असर हुआ है।