- 17/09/2024
छत्तीसगढ़ में लाखों परिवारों को मिला सपनों का आशियाना, मुख्यमंत्री ने सौंपी खुशियों की चाबी, पैर धोकर किया अभिनंदन
छत्तीसगढ़ में 8 लाख 70 हजार से ज्यादा लोगों के घरों का सपना आज साकार होने जा रहा है। छत्तीसगढ़ में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में हितग्राहियों को घर दिए जा रहे हैं। जहां रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी सीएम विजय शर्मा कर रहे हैं। सीएम ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णुदेव साय ने हितग्राहियों का पैर धोकर उनका अभिनंदन किया।
इस मौके पर CM साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 की मार्गदर्शिका लॉन्च की। स्मार्ट दर्शिका में आवास योजना से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई है। इसके साथ ही CM ने ग्रिप पोर्टल भी लॉन्च किया। हितग्राहियों को मकान की चाबी सौंपी गई इसे खुशियों की चाबी का नाम दिया गया है।