• 03/06/2025

प्राइवेट पार्ट पर कई वार.. शरीर के हर हिस्से पर ज़ख्म, प्रेमिका को 45 बार मारा चाकू, प्रेमी गिरफ्तार, निर्मम हत्या की आई चौंकाने वाली वजह

प्राइवेट पार्ट पर कई वार.. शरीर के हर हिस्से पर ज़ख्म, प्रेमिका को 45 बार मारा चाकू, प्रेमी गिरफ्तार, निर्मम हत्या की आई चौंकाने वाली वजह

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिलक मैनाठेर में 20 वर्षीय सायरा की बर्बर हत्या ने इलाके में सनसनी मचा दी है। शनिवार शाम से लापता सायरा का शव रविवार सुबह घर से 200 मीटर दूर मक्के के खेत में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उसके शरीर पर धारदार हथियार से 40-45 वार किए गए, गला दबाया गया और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हुई। पुलिस ने गांव के ही एक युवक रफी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने शक के चलते इस वारदात को अंजाम दिया।

घटना का खौफनाक मंजर

पुलिस के अनुसार, सायरा पर घास काटते समय हमला किया गया। घटनास्थल पर घास, दरांती, कट्टा और चप्पलें बिखरी मिलीं, जो दर्शाता है कि सायरा ने जान बचाने के लिए कड़ा संघर्ष किया। शव पर जंगली जानवरों के हमले के निशान भी मिले, जिन्होंने बाएं हाथ का मांस खा लिया था। सायरा के शरीर पर चाकू से कई वार किए गए, जिसमें प्राइवेट पार्ट भी शामिल थे। परिजनों ने एक से अधिक आरोपियों की संलिप्तता की आशंका जताई, लेकिन पुलिस अभी रफी को ही मुख्य आरोपी मान रही है।

पुलिस जांच में पता चला कि रफी को शक था कि सायरा किसी अन्य युवक से बात करती है। दोनों के बीच पिछले एक महीने में 500 बार फोन पर बात हुई थी। शनिवार शाम को इसी बात पर रफी का सायरा से विवाद हुआ, जिसके बाद उसने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को मक्के के खेत में छिपा दिया। सायरा का मोबाइल रफी के पास से बरामद हुआ है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

सायरा के पिता आले हसन की एक साल पहले मौत हो चुकी है। उसका बड़ा भाई बबलू केरल में नाई का काम करता है और परिवार का एकमात्र सहारा है। सायरा छह भाई-बहनों में पांचवें नंबर पर थी। उसकी तीन बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि मां शफीना, भाभी नाजरीन और छोटा भाई जीशान घर पर हैं। सायरा की मौत से परिवार सदमे में है, और मां को गांव की महिलाएं सांत्वना दे रही हैं। इस घटना से गांव में खासकर महिलाओं और बेटियों में दहशत का माहौल है।

मृतका की मां शफीना की शिकायत पर पुलिस ने रफी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने घटनास्थल का दौरा कर अधिकारियों को जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका की भी जांच कर रही है। इस बर्बर हत्या ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।