• 10/10/2022

BIG BREAKING: मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस

BIG BREAKING: मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस

Follow us on Google News

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ. उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था.

मुलायम सिंह यादव 26 सितंबर को यूरिन इंफेक्शन के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. 2 अक्टूबर को ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था.

मुलायम सिंह की स्थिति में सुधारना होने पर डॉक्टरों ने उन्हें वेंटीलेटर पर शिफ्ट किया था. हालांकि डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी वे बच नहीं पाए. 83 वर्ष की उम्र में उनका मेदांता अस्पताल में आज 10 अक्टूबर सोमवार को निधन हो गया.

मुलायम सिंह यादव लगभग 2 सालों से बीमार चल रहे थे. बीते सालों ने कोरोनावायरस था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 26 सितंबर 2022 को वह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल आखिरी बार चेकअप के लिए पहुंचे थे. तब से वे आखिरी सांस तक ही भर्ती रहे. सोमवार को उनके बेटे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी है.

मुलायम सिंह का जन्म 22 नवंबर 1993 में सैफई में हुआ था. उनकी पढ़ाई लिखाई इटावा, फतेहाबाद और आगरा में हुई. मुलायम सिंह पांच भाई-बहन थे. मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती का 2003 में निधन हो जाने के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी. यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनकी पहली पत्नी के बेटे हैं.

मुलायम सिंह यादव के राजनीतिक कैरियर की बात करें तो 1967 में 28 साल की उम्र में पहली बार जसवंतनगर से विधायक बने. 5 दिसंबर 1989 को पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. दूसरी बार 1989 से 1991 तक जबकि तीसरी बार वे 2003 से 2007 तक मुख्यमंत्री रहे. वे केंद्र की देवगौड़ा और गुजराल सरकार में रक्षामंत्री भी रहे. नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह 7 बार सांसद और 9 बार विधायक चुने गए.