• 10/10/2022

यहां फिर लगे जुलूस में ‘सर तन से जुदा’ के नारे, VIDEO वायरल होते ही आरोपी गिरफ्तार

यहां फिर लगे जुलूस में ‘सर तन से जुदा’ के नारे, VIDEO वायरल होते ही आरोपी गिरफ्तार

Follow us on Google News

राजस्थान के जोधपुर में एक बार फिर विशेष समुदाय के जुलूस में आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगे हैं. यहां जुलूस में कुछ युवकों ने “गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा सर तन से जुदा” जैसे भड़काऊ नारे लगे. फिलहाल मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पोस्टर जारी है.

दरअसल, पूरा मामला रविवार का है. जहां पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन पर जोधपुर के पीपाड़ कस्बे में बारावाफात का जुलूस निकाला गया था. इसी दौरान जुलूस जब हिंदू बाहुल्य क्षेत्रों में पहुंचा जुलूस में शामिल कुछ युवक आपत्तिजनक एवं भड़काऊ नारे लगाने लगे. युवकों ने “गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सर तन से जुदा सर तन से जुदा” के नारे लगाए.

बहरहाल, मामले को लेकर हिंदू बाहुल्य क्षेत्र के नयापुरा सुभाष कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने थाने पहुंचकर इसकी रिपोर्ट की. रिपोर्ट मैं सामाजिक सौहार्द और नारी के जरिए हिंदुओं में डर पैदा करने की बात कही गई है.

वहीं मामले में पीपाड़ पुलिस थाना के एसएचओ ने कहा कि शिकायत के आधार मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है. सबूत के तौर पर हमारे पास वीडियो भी है.

गौरतलब है कि उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या से पहले भी इसी तरह के नारे लगाए गए थे. 28 जून को उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की दो युवक मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी थी. आरोपी कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान पर आए थे. इसके बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो शेयर कर कहा था कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैयालाल की हत्या की है.