- 26/09/2024
कर्मचारियों को जल्द मिलेगा अटका हुआ वेतन, नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश


छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मंत्रालय में नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान डिप्टी CM अरुण साव ने कर्मचारियों के लंबित वेतन का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अगस्त और सितंबर माह के वेतन का भुगतान 1 अक्टूबर तक करने को कहा है। बैठक में अरुण साव ने कहा कि- समय पर वेतन भुगतान नहीं होने की शिकायत नहीं आनी चाहिए।
राजस्व की वसूली बढ़ाई जाए। साथ ही सभी नगरीय निकाय बड़े बकायादारों से कड़ाई से टैक्स वसूलें। सभी आयुक्त और सीएमओ वसूली की नियमित समीक्षा करें। बैठक में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों और नगर निगमों के आयुक्त शामिल रहे। नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. और संचालक कुंदन कुमार भी समीक्षा बैठक में शामिल हुए।